बीकानेर,सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर में रविवार को इंद्रजीत सिंह उप्पल, डिप्टी कमांडेंट, वीर चक्र (1971 युद्ध) तथा करोना काल में अपना जीवन जनमानस पर न्योछावर करने वाले डॉक्टरो की याद में गोल्फ टूर्नामेंट डॉक्टर्स कप – 2023 का आयोजन किया गया ।
पुष्पेंद्र सिंह राठौर ,डीआईजी , बीएसएफ ने बताया कि टूर्नामेंट में बीकानेर के अलावा जयपुर श्रीगंगानगर, दिल्ली ,चेन्नई से आए गोल्फर्स ने भाग लिया और इस तरह के आयोजनों से लोगो में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए बीएसएफ ने गोल्फ क्लब का निर्माण किया था ।
गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन डॉक्टर शशिकांत अग्रवाल, डॉक्टर एम एल मित्तल, डॉक्टर जसविंदर गिल, डॉक्टर संजय बेनीवाल, डॉक्टर सौरव भाटी, डॉक्टर गौरव गुम्बर,डॉक्टर सतनाम सिंह, डॉक्टर आनंद बिनानी द्वारा करवाया गया तथा विजेताओं के लिए ट्राफी आर के झवर चेयरमैन टेबलेट इंडिया लिमिटेड चेन्नई द्वारा प्रायोजित की गई। गोल्फ टूर्नामेंट के विजेता पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी, बीएसएफ रहे और उभरते हुए गोल्फर की ट्रोफी दीपेंद्र सिंह शेखावत डिप्टी कमांडेंट को मिली।