
बीकानेर,लूणकरणसर से सरदारशहर रेलवे लाइन की मांग को लेकर भाजपा संकल्प से सिद्धि अभियान के संभाग संयोजक श्रेयांस बैद ने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को लिखे पत्र में बताया की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हम सभी मना रहें है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा हर क्षेत्र में विकास की है उसी के मद्देनजर ध्यानाकर्षण लूणकरणसर से सरदारशहर (जिला चूरू ) के मध्य रेल लाइन बिछाने की मांग करते हुए आग्रह किया कि इस क्षेत्र की 100 किलोमीटर की दूरी है व किसी प्रकार की रेल सेवा इस क्षेत्र में नही होने से रोजमर्रा की जिंदगी के अलावा आम जन को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है । दोनों ही उपखण्ड क्षेत्र में बड़े गांव भी जंहा के हजारों लोग बाहर भी रहते हैं रेल की सुविधा होने से रेलवे को भी आय होगी व आम जन लाभान्वित होगा । हम लम्बे समय से रेल लाईन सर्वे रेल लाइन बिछाने की मांग करते आ रहें है आम जन की लम्बित समस्या से रेल मंत्री को इस बारे में अवगत करवाते हुए आप इस क्षेत्र के नागरिको व एक जिले से दूसरे जिले की रेल सेवाएं शुरू करने की मांग की है ।