Trending Now












बीकानेर, बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि आज बीकानेर रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान, दो मासूम बच्चे भिक्षावृत्ति करते पाए गए। जिन्हें समन्वयक सरिता राठौड़ मनोज बिश्नोई द्वारा संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यालय लाकर पूछताछ वह काउंसलिंग करने पर बच्चों ने स्वयं को सूर्यवंशी पुत्र श्री सुरजीत उम्र करीब 09 वर्ष व शिवा पुत्र श्री मानसिंह, निवासी गांव बोरावड तहसील कुचामन सिटी जिला नागौर, हाल निवासी- बीकानेर में कहीं झुगी झोपड़ी एरिया में रहना बताया।

बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के इस्माईल दाऊदी ने बताया समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा बच्चों की काउंसलिंग कर बच्चों के बारे में स्टेशन अधीक्षक दया शंकर पासवान व बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई एवं रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 टीम के इस्माईल दाऊदी व मनोज बिश्नोई द्वारा दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बीकानेर किशोर गृह में आश्रय दिलवाया गया।
रेलवे चाइल्ड लाइन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में रेलवे चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बीकानेर के काफी स्लम झुगी झोपड़ी एरिया में बहुत ही अत्याधिक प्रयत्न प्रयास से दोनों बच्चों के परिजनों को ढूंढ लिया गया है, जल्द ही बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द करवाने का प्रयास करेंगे।

Author