Trending Now




बीकानेर रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी मुकेश राजपुरोहित को प्लेटफार्म नम्बर एक पर गश्त के दौरान एक अकेला गुमशुदा बच्चा मिला, जिसे बाल सहायता केंद्र कार्यालय कर्मचारी इस्माईल दाऊदी के सुपुर्द किया गया, रेलवे बाल सहायता केंद्र समन्वयक पप्पू राम मेघवाल के निर्देशन में कर्मचारी इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की तो बच्चे ने अपना नाम साहिल उम्र-13 वर्ष पिता का नाम बिल्लू खान निवासी- गांव पोस्ट हाथन, जिला- संगरूर पंजाब का होना बताया, जो किसी कारणवश पंजाब से भागकर बीकानेर पहुंच गया।
रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी व मुकेश राजपुरोहित के सराहनीय प्रयास से बच्चे के परिवारजन का पता लगा कर उन्हें सूचना दी और उनके बच्चे को लेने के लिए आने तक के लिये, बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बीकानेर के किशोर गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया।

Author