Trending Now




बीकानेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आवाहन पर 9 सितंबर आयोजित महारैली को सफल बनाने हेतु संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा बीकानेर जिले का दौरा कर जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ आनंद निकेतन मैं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांग दिनांक 30 /10 /17 वेतन कटौती को वापस लेने , द्वितीय पदोन्नति पर लेवल 11 करने, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों अन्य संवर्ग के राजपत्रित अधिकारियों के समान लेवल 12 देने व सचिवालय पैटर्न, पंचायत राज के मंत्रालियक कर्मचारियों को भी अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों के भांति समान time-bound पदोन्नति के पद अवसर प्रदान करने कि मांग , 9,18,27 के स्थान पर, 8,16,24 व 32 मंत्रालयिक निदेशालय का गठन , बैठक में सर्वसम्मति से सलीम भाटी को संघर्ष समिति बीकानेर का संयोजक एवं पुरुषोत्तम जोशी को जिला उप संयोजक साथ ही मनोहर लाल आचार्य को जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रांतीय सदस्य शंभू सिंह राठौड़, महेंद्र धायल, गिरिराज चौधरी, राजेश पारीक , सूरज प्रकाश टाक , मनीष विधानी, जितेंद्र गहलोत आदि ने अपना उद्बोधन दिया। इसके अलावा मीटिंग में कमल नारायण आचार्य गिरजा शंकर आचार्य, अविकांत पुरोहित, राजेंद्र गुर्जर, ताराचंद सिरोही, नवरत्न जोशी आदि ने भाग लिया एवं 9 सितंबर जयपुर में आयोजित होने वाली महारैली में उपस्थित होने का संकल्प लिया।

Author