Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की 58वीं बैठक आज शुक्रवार को कुलपति डॉ अरुण कुमार की अध्यक्षता में हाइब्रिड मोड़ पर आयोजित हुई। बैठक में कुलपति उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवम् गो अनुसंधान संस्थान मथुरा डॉ ए के श्रीवास्तव व पूर्व निदेशक पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी डॉ एम एस गिल ने ऑनलाइन भाग लिया व विद्या परिषद के शेष सदस्य, कुलसचिव सुनीता चौधरी एवं वित्त नियंत्रक पवन कुमार कस्वा सभागार में उपस्थित हुए। डॉ अरुण कुमार ने नए सदस्यों का स्वागत व पूर्व सदस्यों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बैठक में विद्या परिषद की 57वीं बैठक के एजेंडा तथा कार्यवृत्त, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा तथा वित्त नियंत्रक द्वारा जारी विभिन्न आदेशों की पुष्टि की गई। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा हुई जैसे स्नातक कार्यक्रम में एक मिड टर्म एक्जाम, सेमेस्टर मार्क शीट के फॉर्मेट, मिड टर्म व फाइनल एक्जाम में पासिंग मार्क्स, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा द्वारा बेस्ट थीसिस अवार्ड चयन हेतु कमिटी, विश्वविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न एमओयू का अनुमोदन एवं अन्य पूरक एजेंडा अनुमोदित किए गए।

Author