Trending Now












बीकानेर,आज दासनू गांव में गैस सिलेंडर फटने से हुई दुर्घटना में एक मासूम विक्रमसिंह की दुखद मृत्यु हो गई । दादी जी की देहांत के दसवें दिन रात्रि सत्संग के बाद देर रात करीब 3 बजे अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और यह भयानक हादसे में बदल गई । मुझे जैसे ही उनके पड़ोसी सुंदरलाल जी के द्वारा इस घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस को सूचना दी और दमकल को रवाना करवाया । उसके बाद सुबह पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजे के लिए परिवार, जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ धरना लगाया । दिनभर प्रशासन के मध्य चली वार्ता के पश्चात 18 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने पर सहमति बनी, और मोके पर 6 लाख रुपये से अधिक आमजन की ओर से नकद उपलब्ध करवाए गए एवं विधायक कोष से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की ।

भगवान न करे लेकिन जब भी ऐसा दुखद हादसा होता है तो पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल की अत्यधिक आवश्यकता होती है और मैं उन सबका आभारी हूं, जिन्होंने इस नेक काम में हाथ बंटाया । आमजन से मेरी विनम्र अपील है कि चूंकि वर्तमान में रसोई गैस के सिलेंडर प्रायः हर घर में उपलब्ध रहते हैं तथा समारोह में भी सभी प्रकार का भोजनादि गैस पर ही बनाया जाता हैं, अतः इन्हें बहुत ही सावधानीपूर्वक संचालित करना चाहिए । गैस की पाइप समय समय पर बदलनी चाहिए तथा जब भी गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा हो तो बच्चों को हमेशा इससे दूर रखना चाहिए ।

Author