बीकानेर ,राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर मैं आज गणतंत्र दिवस समारोह ओर बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय मालू (अध्यक्ष, मस्त मंडल बीकानेर) ने की, मुख्य अतिथि अंजना खत्री(वार्ड पार्षद-32) ने की । विशिष्ट अतिथि बाबूलाल सांखला, देवेंद्र वेद ,राजेंद्र बोथरा एवं घनश्याम जोशी थे। कार्यक्रम संयोजक आनंद पारीक ने बताया कि सर्वप्रथम ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान और ध्वज गीत की प्रस्तुति हुई। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य श्री अल्ताफ अहमद के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, द्वीप प्रज्वलित किया ,गया तिलक लगाकर और प्रसाद का भोग लगाया गया । उसके पश्चात विद्यालय के छात्र रामदेव, अमित, देवकिशन ,करनी और तुलसी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत भाषण में विद्यालय के व्याख्याता श्री राधेश्याम ने विद्यालय में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया/ अभिनंदन किया और गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री सुरजाराम शर्मा का सहयोग श्रीमती मंजू यादव,सलीम सिगलिकर,गौरीशंकर ने किया। चरणबद्ध तरीके से सांस्कृतिक प्कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य ,देश भक्ति गीत, कविता, इंग्लिश प्ले, समूह गान आदि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। तबले पर संगत हर्षदीप ,प्रतीक और हारमोनियम पर संगत कुलदीप ने की ।
बैठक व्यवस्था में नवाब अली, राजदीप यादव ,कमलेश कुमार, वसंत माहेश्वरी और अमित मोदी ने सहयोग किया । साउंड सिस्टम में विजय कुमार और रहमत ने सहयोग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद ने कहा कि विद्यालय विशेष होते हुए बालकों पर विशेष शिक्षण के साथ सह शेक्षिक गतिविधियो के प्रयास किए जा रहे हैं। अभिभावकों सहयोग अवश्य करें ,जब भी इस प्रकार के कार्यक्रम हो जरूर आएं । भामाशाह के रूप में मस्त मंडल, लायंस क्लब, रोग निदान सेवा संघ आदि का आभार जताया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद अंजना खत्री ने विशेष बच्चों को देखते हुए कार्यक्रम की प्रभावी प्रस्तुति पर हर्ष व्यक्त किया। मस्त मंडल अध्यक्ष विजय मालू ने कहा जब भी विधालय को किसी भी कार्य की आवश्यकता रहेगी हम तैयार है। श्री बाबूलाल सांखला ने बच्चों को प्रथम आने और ऊर्जा से पढ़ने की सलाह दी साथ ही उनको बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आने पर और अन्य सभी को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की ।कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र विष्णु उपाध्याय एवं वरिष्ठ अध्यापक आनंद पारीक द्वारा किया गया।