बीकानेर,हनुमानगढ, 74 वां गणतंत्र दिवस जिले भर में गुरुवार को गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले जिला कलक्टर निवास पर जिला जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने सुबह 8.00 बजे और 8.15 बजे जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। सभी राजकीय कार्यालयों पर कार्यालय अध्यक्षों के द्वारा 8 बजे ध्वजारोहण किया गया।
जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के अलावा हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल, श्री जिया उर रहमान, प्रधान प्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडिशनल एसपी श्री जस्सा राम बोस, डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा, एसडीएम डॉ अवि गर्ग, एसई डिस्कॉम श्री एमआर बिश्नोई, सीडीईओ एवं डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर गोदारा, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल, महिला बाल विकास उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, उपपंजीयक श्री श्याम सुंदर बैनीवाल, एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।
जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के द्वारा ध्वजारोहण के बाद एनपीएस की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मंंत्री श्री भाटी द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, परेड निरीक्षण पुलिस निरीक्षक श्री हरी सिंह देपावत द्वारा करवाया गया ।
*परेड एवं मार्च पास्ट का प्रदर्शन*- राजस्थान पुलिस पुरुष और महिला, आरएएसी, एनसीसी, होमगार्ड, स्काउट गाइड, शारीरिक शिक्षकों इत्यादि की टुकड़ियों द्वारा परेड का भव्य प्रदर्शन किया गया। ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने परेड को सलामी दी। परेड का नेतृत्व थर्ड आएएसी टुकड़ी के प्लाटून कमांडर श्री चानण राम ने किया, राजस्थान पुलिस पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व पुलिस उपनिरीक्षक श्री लखवीर सिंह, राजस्थान पुलिस महिला का नेतृत्व श्रीमती रेणु बाला, राजस्थान होम गार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर श्री हरीश चमोली, एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व श्री पवन कुमार, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट राजकीय बा.उ. मा. विद्यालय, डब्बरवाला का नेतृत्व कुमारी दिव्या, दूसरी टुकड़ी राजकीय बा.उ. मा. विद्यालय, टाउन का नेतृत्व कुमारी मोना कुमारी, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट राजकीय उ. मा. विद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन का नेतृत्व अक्षय कुमार, भारत स्काउट गाइड का नेतृत्व युवराज सैन, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड का नेतृत्व संजय कुमार द्वारा किया गया। मार्च पास्ट में प्रदर्शन के आधार पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम स्थान पर आरएसी, द्वितीय स्थान पर होम गार्ड, तृतीय स्थान पर पुलिस की पुरुष टुकड़ी को मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।
श्री अजमत अली के नेतृत्व में पुलिस बैंड , एनपीएस स्कूल के बैंड ने भव्य प्रस्तुति दी । बैंड प्रस्तुति बाद मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर श्रीमती रुकमणि रियार, हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, एसपी श्री अजय सिंह, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल इत्यादि ने गुब्बारे छोड़े । इसके तुरंत बाद जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला पुलिस लाइन घुड़साल इंचार्ज और उत्तम सेवा मेडल प्राप्त श्री मांगीलाल भारी ने टेट पैगिंग व सलामी के जरिए घुड़सवारी का रोमांचक प्रदर्शन किया। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने राज्यपाल के नाम संदेश पढ़ा। शारिरिक प्रशिक्षक श्री गुरप्रीत, श्री महेंद्र, श्री हजारीराम, श्रीमती निशा ने नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों के दलों ने व्यायाम का प्रदर्शन किया ।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन*- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, श्रीमती रुक्मणि रियार, एसपी श्री अजय सिंह ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया । जिसमे प्रथम स्थान पर एनपीएस जंक्शन द्वारा पैरोडी देशभक्ति पर नृत्य, द्वितीय स्थान पर जंक्शन स्थित मदान इंटरनेशनल स्कूल के विधार्थियों ने संविधान देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति, तृतीय स्थान पर विरासत स्कूल जंक्शन के छात्रों को वाहेगुरु अल्लाह गीत पर नृत्य हेतु सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त जंक्शन के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के नीतू और राजवीर के नेतृत्व में केसरिया बालम पधारो म्हारे देश पर नृत्य, , टाउन के व्यापार मंडल विधालय के छात्राओं द्वारा हम इंडिया वाले, मां तुझे सलाम गीतों पर प्रस्तुती, राजकीय विद्यालय डब्बरवाला के विधार्थियों द्वारा घूमर नृत्य, सरस्वती विद्यालय की छात्राओं द्वारा गिद्दा नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया गया ।
*वीरांगनाओं का सम्मान व पारितोषिक वितरण*- जिला स्तरीय कार्यक्रम में वीरांगना सुरजीत कौर के पौत्र गुरप्रीत सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट कार्य करने पर 53 गणमान्य व्यक्तियों का मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
*झांकी प्रदर्शन*- जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई , जिनमे प्रथम स्थान पुलिस विभाग द्वारा निकाली गई सड़क सुरक्षा- जीवन सुरक्षा, साइबर क्राइम एवं ऑपरेशन संजीवनी विषय, द्वितीय स्थान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र विषय पर महिला एवं बाल विकास विभाग, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं शुद्ध के लिए युद्ध विषय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा हाईटेक एग्रीकल्चर कृषि विभाग की झांकी को पुरुस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त लव कुश वाटिका, राजीविका मिशन, जल जीवन मिशन पर भी झांकियां निकाली गई। एनपीएस स्कूल की छात्राओं के राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन नवज्योति विकलांग सस्थान के श्री भीष्म कौशिक और सतीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की लेक्चरर श्रीमती सरिता राघव की ओर से किया गया।