









बीकानेर,गणतंत्र दिवस पर सर्किट हाउस के पास स्थित पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के कार्यालय में ध्वजारोहण कर जरुरतमंदों को स्टीमर वितरित किए गए। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने ध्वजारोहण के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता, समानता जैसे सिद्धान्तों के साथ हमारा संविधान लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में भारत को दुनिया में अलग पहचान दिलाता है। पवन महनोत ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर जरुरतमंदों को 600 भाप की मशीन स्टीमर भेंट किए गए। यह स्टीमर सर्दियों में श्वसन रोगियों के लिए लाभदायी रहता है। गणतंत्र दिवस समारोह में राजेन्द्र शर्मा, तेजाराम राव, राजेन्द्र शर्मा, आनन्द सोनी, लक्की पंवार, लोकेश छाबड़ा, मधुसूदन शर्मा, सुनील मिढ्ढा, श्रवण चौधरी, आदर्श शर्मा, रमेश भाटी, विष्णु तंवर, राजेन्द्र व्यास, मालम सिंह, पुखराज सोनी, जितेन्द्र राजवी, अजीतसिंह चारण, ओमप्रकाश नायक, रमेश सैनी, मनोज पारख, गणेश जाजड़ा, विनोद भोजक, रामकुमार व्यास, नरेश मत्तड़, श्रीलाल चांडक, नवरतन अग्रवाल, भगवती गौड़, दिनेश सांखला, निर्मल गहलोत, विष्णु तंवर, सत्यनारायण गहलोत, राम कच्छावा आदि उपस्थित रहे।
