Trending Now




बीकानेर,काॅलेज शिक्षा विभाग राजस्थान दिनांक 1-7 सितम्बर 2021 की अवधि में डिजीटल क्विजथाॅन का आयोजन कर रहा है। जिसमें राजस्थान के राजकीय एवं निजी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों- महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, पाॅलीटेक्निक एवं इन्जीनियरिंग काॅजेजों के नियमित पंजीकृत विद्यार्थी भाग ले सकते है। इस क्विजथाॅन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त 2021 तक कर सकते है। रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निशुल्क है। इसमें प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। क्विजथाॅन में तीन प्रतियोगिताएं – 1 सितम्बर को ’’सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कंप्यूटर’’ विषय पर, 3 सितम्बर को ’’ स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन ’’ विषय पर तथा 6 सितम्बर को ’’ सामान्य ज्ञान एवं जागरुकता’’ विषय पर आॅनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जायेंगी।
प्रतियोगिता का माध्यम हिन्दी व परीक्षा समय एक घण्टा मध्यान्ह 12 से अपराह्न 1 बजे तक रहेगा। तथा तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार रूम में एक-एक टैब दिया जाएगा, तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार रूम में एक-एक मोबाइल फोन अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके परिणाम 10 सितम्बर को घोषित किये जायेंगे।

Author