बीकानेर, मुंबई से लग्जरी वाहन किराए पर लेकर जोधपुर लाकर लूट करने के मामले में नोखा पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई में एक गैस गोदाम में मजदूर के रूप में काम करता है, जिसने योजना बनाई और मुंबई से जोधपुर के लिए एक वाहन किराए पर लिया।जोधपुर के चड़ी गांव के पास चालक को जान से मारने की धमकी देकर भगा ले गया। खाते से 1,35,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। चालक को सड़क पर ही टक्कर मारने के बाद वे वाहन लेकर फरार हो गए।
थाना प्रभारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही एक टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बीकानेर, नागौर, जोधपुर में नाकाबंदी की गई। इसके बाद आरोपी चोरी की अर्टिगा कार को जोधपुर के चड़ी गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मंगलवार की रात को जोधपुर जिले के मतौदा के मोतनिया निवासी बचनाराम बिश्नोई, सुनील कुमार बिश्नोई और जोधपुर जिले के भोजासर के कृष्णा नगर निवासी विक्रम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया. कार्यवाही में नोखा थानाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एएसआई सुरेश सिंह, प्रधान कानी गंगाबिशन, कनि कैलाश बिश्नोई, पवन सिंह, दिनेश, ओमप्रकाश नोखा एवं बीकानेर साइबर सेल के प्रधान आरक्षक शामिल थे.