बीकानेर,प्रतिवर्ष २५ अगस्त से ८ सितंबर मनाया जाने वाला नेत्रदान पखवाड़ा आज से सरदार पटेल मेडिकल कालेज के नेत्र विभाग में मनाया जा रहा है।
इसके प्रथम दिन नेत्रदान महादान विषय पर एक पोस्टर का विमोचन नेत्र रोग विभाग की वरिष्ठ आचार्य एवम यूनिट हेड डॉ अंजू कोचर ने किया । इस अवसर डॉ विभाग की डॉ रश्मि जोशी ने बीकानेर में हुए अभी तक नेत्रदान की और कॉर्निया प्रत्यारोपण की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया । कोविड को देखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए इस सादे समारोह में पोस्टर विमोचन के बाद विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना जैन ने बताया कि आंख की पुतली की अपारदर्शिता के कारण अंधता आ जाती है और इसका इलाज नेत्र(कॉर्निया) प्रत्यारोपण से संभव है।परंतु जितनी कॉर्नियल अंधता भारत में है है उसके अनुपात में नेत्रदान नही हो पाता इसलिये हम सब को।मिल कर एक संयुक्त प्रयास नेत्र दान के प्रति जागरुकता बढ़ाने हेतु करना होगा। इस कार्यक्रम में आगामी दिनों पी जी और यू जी छात्रों के द्वारा पोस्टर बनाने की ,स्लोगन लेखन की और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और नेत्रदान पर डॉ दिनेश शर्मा निर्मित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भीं किया जाएगा । इस अवसर पर रोगियों आम जन के अलावा डॉ जयश्री मुरली मनोहर , डॉ धन सिंह मीना , डॉ नवाब अली, डॉ अनिल चौहान, डॉ पूनम भार्गव डॉ विमल बेनीवाल, डॉ आरिफ खान , डॉ शाहीन, डॉ मनोज , डॉ रौनक पूनिया एवम डॉ अंजलि उपस्थित थे।