बीकानेर,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कक्कू में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया
जिसमें गणेशराम (पाँचू प्रधान प्रतिनिधि), जसवंतसिंह (विकास अधिकारी पाँचू), भूपेंद्रसिंह जी बीदावत (पूर्व जिला परिषद सदस्य), हिम्मता राम (पंचायत समिति सदस्य) व गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये व भामाशाहों का सम्मान किया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रम में योग, पिरामिड, लोक नृत्य, कविता, गीत आदि में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया| भामाशाह अमराराम जी भाम्भू सरूपसर ने विद्यालय में ₹100000 का फर्नीचर भेंट किया गया | भामाशाह कोजाराम तर्ड, बिशनाराम राहड़, श्याम सुंदर तर्ड व मनफूल जी घंटियाला के द्वारा ₹225500 की लागत से टीन शेड का निर्माण करवाया गया प्रेमचंद दावां द्वारा विद्यालय में दो लॉकर अलमारी भेंट की गई | प्रधान प्रतिनिधि गणेशाराम ने दो कक्षा कक्ष व भूपेंद्र सिंह ने एक कक्षा कक्ष व बालिका शौचालय निर्माण करवाने की घोषणा की|
इस दौरान भामाशाहों के सहयोग से बनवाये गए टीन शेड, पेयजल प्याऊ व फर्नीचर का उद्घाटन किया गया।प्राचार्य श्री शिवनारायण भादू ने भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया व विद्यालय विकास में बढ़ चढ़कर योगदान देने के लिए आह्वान किया व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार पर बल दिया | शशि गोयल,महेंद्र सिंह, सुनीता कुमारी, मनीष कुमार, शिवलाल, कुलदीप, मोहम्मद तय्यब, सुभाष,महेंद्र कुमार,अशोक , श्रीराम छिंपा, ममता, मुकेश,राधा आदि अपने विचार व्यक्त किया | मंच संचालन धनराज जी गोदारा व रतीराम कुमावत के द्वारा किया गया|