
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 12 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना रिड़ी गांव की है। जहां सुंदर पुत्र चंदुराम परिवार के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल में ही किसी बात पर उसे गुस्सा आ गया कि उसने घर आकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शव को मोर्चरी में रखवाया। इस घटना को लेकर क्षेत्रवासी स्तब्ध है। परिजनों को रो- रोककर बुरा हाल है।