Trending Now




बीकानेर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निशुल्क आरबीएसके मेगा कैंप लगाया गया ।

डॉ राजेश कुमार गुप्ता (जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी) के नेतृत्व में डॉ मनुश्री सिंह (अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके) द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गयाl
कैंप का शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ दुर्गा प्रजापत द्वारा किया गया । डॉ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में बीकानेर से विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ मुकेश जनागल (शिशु रोग विशेषज्ञ) , डॉ दिनेश शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , डॉ चारू प्रभाकर (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) , डॉ प्रियंका बिश्नोई (दंत रोग चिकित्सक) , श्री राजेंद्र खदाव , श्री संजय शर्मा , श्री अभिषेक गहलोत द्वारा सेवाएं प्रदान की गई ।
खंड कोलायत की आरबीएसके टीम से डॉ उदय सिंह राठौर, डॉ नवल एवं डॉ नीलम के द्वारा कुल 214 बच्चों का उपचार करवाया गया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष कोलायत टीम द्वारा कुल 22 निशुल्क सर्जरी करवाई जा चुकी है ,46406 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया , जिसमें 4740 बच्चे बीमार पाए गए और 4232 बच्चों का उपचार करवाया जा चुका है।

Author