Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बुधवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर पानी- बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण के निर्देश दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के लिए आए लोगों से कहा कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा कोविड टीकाकरण करें एवं अपने परिजनों और परिचितों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने बूंद-बूंद पानी के सदुपयोग की समझाइश की तथा कहा कि प्रदेश में पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पेयजल कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है।

Author