बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशालय एवं कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज मंगलवार को एक दिवसीय “अकादमिक कॉरपोरेट इंटरफेस” कार्यक्रम आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि आज के इस इंटरएक्टिव कार्यक्रम में इफको नाबार्ड, धानुका जैसी कंपनियों सहित 17 विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सुझाव रखे। विश्वविद्यालय द्वारा इनके रखे गए सुझावों पर, हर संभव प्रयास किए जाएंगे व अनुसंधान पत्र प्रकाशित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों व विभागाध्यक्षों ने कंपनियों के प्रतिनिधियों के फीडबैक- कम पानी की किस्में, बायो एजेंट, स्वस्थ मृदा व फर्टिलाइजर के उपयोग, किसानों की आय में कैसे वृद्धि हो, को सुना। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के सलाहकार कमल कुमार ने कृषि विश्वविद्यालय व उद्योगों के मध्य प्रसार गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र व अनुसंधान केंद्र इंडस्ट्री के साथ मिलकर किसानों को कई गुना ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं, साथ ही, नए मॉलिक्यूल विकसित करने एवं रजिस्टर करने की दिशा में काम किए जाने के बारे में बताया। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण ने राजस्थान सरकार की उद्योग विकास योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ विमला डुंकवाल ने मरूशक्ति उत्पाद के उत्पादों की उपयोगिता पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसके साथ विश्वविद्यालय व नेचुरल राजस्थानी फूड प्रोडक्ट्स बीकानेर के साथ एमओयू भी साइन किया गया। अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत ने अकादमिक कॉर्पोरेट इंटरफ़ेस कार्यक्रम के उद्देश्य व मीटिंग के एजेंडे पर चर्चा कर बताया कि उद्योगों के सहयोग से किसानों की आय व फसल उत्पादकता कैसे बढ़ाई जा सकती है तथा विभिन्न एग्रो-इंडस्ट्री का इसमें क्या रोल हो सकता है। इस दौरान आईएबीएम के प्लेसमेंट ब्रोशर का भी विमोचन किया गया। आईएबीएम के निदेशक व संकाय अध्यक्ष डॉ आई पी सिंह ने बीकानेर क्षेत्र में उद्योगों के विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव सुनीता चौधरी सहित विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता व निदेशक गण उपस्थित रहे। डॉ अदिति माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक