
बीकानेर,अपना संघ ने आज अपनी रामदेवरा पैदल यात्रा के दौरान चॉदनी दुज को गोलरी गांव की राजकीय विद्यालय में रात्रि विश्राम किया। ओर वहीं भजन संध्या के साथ बाबा रामदेव का अवतरण दिवस मनाया । इस अवसर पर कैक के आकार की मिष्ठान प्रसाद के रूप मे वितरण किया गया ।जयकार के नारों से पुरा गगन गुंजायमान हो गया । मुन्ना भाई जी ने बाबा रामदेव जी के जन्म की कथा को भजन के रूप मे प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दिलीप मोदी, मनोज मोदी नारायण मोदी सहित सभी पैदल यात्री सम्मिलित हुए।