Trending Now












बीकानेर,लूणकरणसर में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार व कस्बे सहित आस पास के क्षेत्रो व श्रीगंगानगर जिले के एरिये को भी लाभान्वित करने हेतु मातृ शिशु सेवाओं को  मद्देनजर रखते हुए तहसील में (मदर चाइल्ड़) सेवाएं शुरू करने कि मांग करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने बताया कि बड़ी तहसील होने के साथ ही यंहा पर अस्पताल के निर्माण के लिए भी जगह की उपलब्ध्ता है ।सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के पास जगह एवं भृमण चिकित्सालय दोनों ही जगह इसके लिए पर्याप्त है । तहसील में  सेवाएं शुरू होने पर आस पास के लोग लाभान्वित होंगे व उन्हें भी जिले में भाग दौड़ करने से मुक्ति मिलेगी । जननी व बच्चों को दोनों को क्षेत्र में लाभ मिलेगा प्रसुताओं को डिलवरी के लिए जिला अस्पताल में भेजने में भी कमी आएगी । बजट में इसकी घोषणा कर लूणकरणसर क्षेत्र के लिये आम जन को ये बेहतरीन सौगात प्रदान करने का आग्रह किया है ।

Author