बीकानेर,सूर्य सप्तमी महोत्सव 28 जनवरी को मनाई जाएगी। इस संबंध में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर में पोस्टर, स्टीकर व पेम्पलेट का विमोचन किया गया। आयोजन से जुड़े प्रणव भोजक ने बताया कि शोभा यात्रा प्रात: 9 बजे श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर मे सम्पन्न होगी। जहां सायं 4.30 बजे समिति द्वारा समाज की 20 विभुतियों का सम्मान किया जायेगा। रवि रश्मि युवा संगठन के अजय शर्मा ने बताया कि सूर्य सप्तमी महोत्सव समिति द्वारा हवन-पूजन, कथा वाचन व भगवान भास्कर का अभिषेक किया जाएगा। श्रीकान्त भोजक ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित सूर्य भगवान के मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के दौरान बजरंगलाल सेवक, बसंत सेवक, सत्येंद्र शर्मा, ओम सेवक, राजेश भोजक, संजय शर्मा, विनोद भोजक, कृष्णलाल शर्मा, मनु सेवक, बलदेव सेवक, अरविंद शर्मा, रामकुमार शर्मा, नीरज भोजक, बालमुकुंद, देवेश व प्रियांशु उपस्थित आदि उपस्थित रहे।
*27 को निकलेगी वाहन रैली*
प्रणव भोजक ने बताया कि सूर्य सप्तमी महोत्सव से एक दिन पूर्व 27 जनवरी को शाम पांच बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली लक्ष्मीनाथजी मंदिर से प्रारंभ होकर तथा गोपेश्वर बस्ती, मोहता सराय, जसोलाई आदि क्षेत्रों से निकलेगी।