बीकानेर,परिवादी इमरान भाटी पुत्र कालू खान जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी छींपो का मौहल्ला उदयरामसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय से कि दिनांक 16.12.2022 को सांय 5 बजे रोड नम्बर 5 पर भवानी सिंह व अन्य ने मुझ पर व मेरे दोस्त पवन पर गोली चला दी थी जिससे मेरे गोली लग गई थी, वगैरा वगैरा रिपोर्ट पेश की। मजमुन रिपोर्ट से अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
टीम का कार्य व भूमिका – योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने मुल्जिम भवानी सिंह सोढा की गिरफ्तारी को गंभीरता से देखते हुये उक्त आरोपी को तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश फरमाये । अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर दीपचन्द के सुपरविजन में गोविन्द सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट व डीएसटी टीम का गठन किया गया।
डीएसटी व पुलिस थाना कोटगेट की संयुक्त कार्यवाही से पूर्व में मुल्जिम राजाराम पुत्र रामस्वरूप जाति बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी गांव गोडू पुलिस थाना बज्जू जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर कब्जा से एक पिस्तोल बरामद कर करवाया गया। इसी क्रम में आज दिनांक को उपरोक्त टीम व डीएसटी के दीपक यादव हैंडकानि की आ-सूचना व तकनिकी साहयता से आरोपीगण 1. भवानी सोढा 02. करण सिंह व 03 शक्ति सिंह को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया मुल्जिमान से गहनता से अनुसंधान जारी हैं।
मुल्जिमों को गिरफ्तार करने का तरीका :- टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश की पालना करते हुये बीकानेर जिले में अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किये । उक्त टीम ने पूरी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये मुल्जिम भवानीसिंह सोढा उसके वारदात मे सम्मिलित साथियों की सम्पूर्ण जानकारीयां जुटाई की उसके पूर्व में कौन-कौन सम्पर्क में लोग थे व किन किन स्थानो पर आना-जाना होता था। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कडी जोडते हुये मुल्जिम से जुडे हुये लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। डीएसटी टीम ने मुल्जिम भवानीसिंह से जुड़े संदिग्ध लोगो पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं पर तकनिकी विश्लेशण करते हुये, डीएसटी व पुलिस थाना कोटगेट की संयुक्त कार्यवाही से उक्त तीनों मुल्जिमों को बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
मुल्जिम का छुपने व फरारी का तरीका:- उक्त मुल्जिम भवानीसिंह के दौराने पूछताछ में सामने आया है कि घटना करने के बाद तीनो फरारी के लिये नागौर होते हुये मैडता चले गये थे, वहां से तीनों ट्रेन से बोम्बे चले गये। बोम्बे में 10-12 दिन होटल में रूके फिर बोम्बे से दिल्ली आ गये। दिल्ली में 5-7 दिन होटल में रूके। फिर दिल्ली से जयपुर आ गये। फिर जयपुर से बीकानेर आ गये ।
मुल्जिम का छुपने व फरारी का तरीका:-
1. भवानी सोढा पुत्र पृथ्वी सिंह सोढा उम्र 23 साल, 2. करण सिंह पुत्र भवर सिंह उम्र 19 साल निवासीगण गली नम्बर 08 रामपूरा बस्ती पीएस नयाशहर बीकानेर 3. शक्ति सिंह पुत्र सवाई सिंह उम्र 27 साल निवासी गली नम्बर 04 बाईपास माताजी मन्दिर के पास रामपुरा बस्ती पीएस नयाशहर बीकानेर
कार्यवाही करने वाली टीम:-
राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक, रामकरण सउिन, दीपक यादव हैडकानि, दिलीपसिंह हैडकानि, सवाईसिंह हैडकानि, सूर्यप्रकाश कानि प्रवीण कुमार हैडकानि. श्रीराम कानि सुभाष कानि महेन्द्र कानि
नोट :- उक्त कार्यवाही में डीएसटी के श्री दीपक यादव हैडकानि की विशेष भूमिका रही है।