बीकानेर,मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। विशिष्ठ अतिथि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक (कार्मिक) अरविन्द कुमार व्यास एवं हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी, नई दिल्ली के स्थानीय प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शाला की अकादमिक एवं खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही पाली के रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी में भाग लेने वाले शाला के स्काउट-गाइड को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त जीवन जीने और मेहनत करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें तथा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें।
समाजसेवी कमल कल्ला ने महात्मा गांधी के विचारों एवं आदर्शाें को अपनाने का आह्वान किया। रमेश अग्रवाल ने शाला की शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा बीकानेर की 4 स्कूलों को गोद लिया गया है। इनमें शैक्षणिक और खेलकूद गतिविधियां शामिल करते हुए इन्हें प्रदेश में मॉडल के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य राजीव पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में स्काउट बैण्ड गतिविधि, पिरामिड प्रदर्शन, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। पूरे आयोजन में शाला स्टाफ सदस्य, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।