Trending Now




बीकानेर, हद्दा में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेगा शिविर में कुल 256 बच्चों का उपचार हुआ। शनिवार को जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा शिविर का शुभारंभ एवं निरीक्षण किया गया। डीईआईसी मैनेजर योगेश पवार , सोशल वर्कर आशूराम सियाग निरीक्षण में साथ रहे ।खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील जैन के नेतृत्व में आयोजित कैंप में कैंप प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि हद्दा सीएचसी पर शिविर में बीकानेर से आई विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ निशांत घोटड (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ शाश्वत दत्त मेहता (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ), डॉ गुलाब खत्री (नेत्र रोग विशेषज्ञ) , डॉ रविंद्र कुमार गोदारा (दंत चिकित्सक), दीपक दाधीच , दिलीप खाती व संजय शर्मा द्वारा सेवाएं प्रदान की गई । डॉ उदय सिंह राठौड़ , डॉ नवल किशोर भदानी व डॉ नीलम गोयल ने 256 बच्चों का उपचार कराने में सहयोग किया ।

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कोलायत टीम द्वारा 23 सफल निशुल्क सर्जरी करवाई गई है। 46406 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमे 4740 बच्चे बीमारी से ग्रसित पाए गए। 3976 बच्चों को उपचार अब तक करवा दिया गया है शेष रहे बच्चों का उपचार आगामी मेगा ट्रीटमेंट कैंप 24 जनवरी गजनेर सीएचसी , 2 फरवरी गडियाला सीएचसी , 6 फरवरी बज्जू सीएचसी एवं 13 फरवरी को कोलायत सीएचसी पर करवाया जाएगा ।

Author