Trending Now












बीकानेर,छोटीकाशी के नाम से मशहूर बीकानेर शहर को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल द्वारा संचालित ” मिशन रोशनी ” नशा मुक्ति महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एन आर असवाल चैरिटेबल संस्था एवं वरदान हॉस्पिटल, व्यास कॉलोनी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 22 जनवरी 2022 को प्रातः 11:00 से 2:00 तक विशाल निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर के जिला संयोजक एवं मनोचिकित्सक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन शहर भाजपा अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा।

शिविर में अनेक प्रकार के नशे जैसे डोडा, पोस्त ,अफीम, शराब, गांजा, स्मैक, एमडी चिट्ठा , फोर्टविन फिनार्गन, अल्प्राजोलम ट्रामाडोल इंजेक्शन, बीड़ी,सिगरेट, तंबाकू सभी प्रकार के नशा छुड़ाने हेतु मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

साथ ही डॉक्टर पारूल यादव द्वारा बीड़ी सिगरेट और तंबाकू से ग्रसित व्यक्तियों के दांतो की जांच निशुल्क की जाएगी।

खुशबू सुथार क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा नशे से ग्रसित व्यक्तियों के मनोविकार को दूर करने एवं नशा मुक्ति हेतु काउंसलिंग निशुल्क की जाएगी।

डॉ शिव शंकर स्वामी द्वारा आयुर्वेदिक पद्धति से नशा मुक्ति का उपचार किया जाएगा

Author