Trending Now




बीकानेर,प्रदेश में नवस्थापित महात्मा गांधी अङ्ग्रेज़ी माध्यम स्कूलों में अङ्ग्रेज़ी भाषा अधिगमहेतु स्वाभाविक एवं समग्र वातावरण निर्माण कक्षा-कक्ष एवं विद्यालय परिसर में बेहतर सम्प्रेषण को सुगम बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा ‘हैंडबुक ऑफ इंग्लिश फ्रेजेज़’ पुस्तक का विमोचन किया गया एवं स्वयं के संरक्षण में तैयार इस हैंड बुक पर अपनी प्रेस वार्ता भी दी अंग्रेजी भाषा की इस हैंडबुक को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक संपादक मण्डल द्वारा तैयार किया गया गया जिसमें डॉ॰ सोनू शिवा एवं डॉ. राम गोपाल शर्मा (प्रधान संपादक) डॉ. रोहिताश कुमार एवं शिवानी अरोड़ा (संपादक) डॉ. रीना सलारिया (समीक्षा संपादक) निशा भारद्वाज एवं वर्षा पारीक (सह संपादक) राजेंद्र प्रसाद, विजय लक्ष्मी यादव, मनीष महर्षि, नरेंद्र कुमार अग्रवाल एवं विजय दैया (संपादक मण्डल) आदि सुविज्ञ भाषाविदों एवं अङ्ग्रेज़ी भाषा शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया | अङ्ग्रेज़ी भाषा की इस हैंडबुक का प्राकथन भाषा शास्त्री प्रो. पिरूज़ अलेमि (सं.रा.अ) द्वारा लिखा गया है |
राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान, बीकानेर एवं IAARHIES, जयपुर द्वारा सयुक्त रूप से अंतराष्ट्रीय पुस्तक मानक (ISBN) के अंतर्गत किया इस हैंडबुक को प्रकाशित किया है | देश विदेश के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं इच्छुक व्यक्तियों हेतु पुस्तक को शिक्षा विभाग एवं IAARHIES की वेबसाइट पर मुफ्त डाउन लोड हेतु उपलब्ध करवाया गया है |
पुस्तक के 166 पृष्ठों में स्कूली विद्यार्थियों के सम्प्रेषण की समस्त स्थितियों को सरलतम रूप में शामिल किया गया है | यह पुस्तक महात्मा गांधी अङ्ग्रेज़ी माध्यम स्कूलों के साथ साथ अन्य सभी विद्यालयों के लिए भी उपयोगी रहेगी तथा समय समय पर आवश्यकतानुसार इसका अपडेटेड संस्करण भी निकाला जाएगा |

Author