बीकानेर,नोखा विधायक श्री बिहारीलाल बिश्नोई आज स्व खुमचन्द गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय नोखा का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान इनके साथ सेठ खुमचन्द गट्टाणी चेरीटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री ओम प्रकाश गट्टाणी, धर्मपत्नी इन्द्र कला गट्टाणी एवं समाज सेवी ओमजी भाई जवेरी उपस्थित रहें ।
इस दौरान विधायक बिश्नोई ने चिकित्सालय में संचालित पंचकर्म इकाई, क्षार सूत्र इकाई, हर्बल गार्डन सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ से मिले एवम् उनके कार्यों की चर्चा की।
विधायक बिश्नोई ने वर्तमान में आयुर्वेद विभाग की चल रही योजनाओं की क्रियाविधि को मूर्त रूप देने में आ रही बाधाओं पर विस्तृत चर्चा की और समाधान का भरोसा दिलाया ।
विधायक बिश्नोई ने विधायक निधि से पंचकर्म, क्षारसूत्र इकाई के सुचारू एवं सुसज्जित क्रियान्वयन हेतु, मंत्र, उपकरण एवम् 10 बेड इत्यादि हेतु 10 लाख की घोषणा की।
सेठ खुमचन्द गट्टाणी चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री ओम प्रकाश गट्टाणी ने चिकित्सालय के निर्माण के पश्चात् विधान सभा में यह विषय उठाकर औषधालय से ‘ए’ श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने हेतु तथा विशेषज्ञ चिकित्साधिकारीयों के पद स्वीकृत करवाने पर विधायक बिश्नोई का विशेष आभार प्रकट किया।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि भामाशाह श्री ओमप्रकाश गट्टाणी ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करोड़ो रूपये लगाकर नोखा में जिले का सबसे बड़ा चिकित्सालय बनाया है, लगातार प्रयास करके विधानसभा में कई बार मामला उठाकर इस चिकित्सालय को ए ग्रेड में क्रमोन्नत करवाया है, उसी अनुरूप चिकित्सको की नियुक्ति हो गयी है । दवाइयों के सम्बंधित जो कमियां है उन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा । उम्मीद है क्षेत्र के लोगो को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ मिलेगा ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि चिकित्सकों ने जो मांग पत्र दिया है उसे आगामी विधानसभा सत्र में उठाकर पूरा करवाया जाएगा ।
इस दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉ. रीतु राठी, डॉ. मनोज कुमार जाट, डॉ. राजेन्द्र कुमार सोनी, डॉ. ओमप्रकाश लेखराव, डॉ. , हुनमचन्द मारू, डॉ. भरत सिंह राठौड़, डॉ. रिडमल सिंह राठौड़, डॉ. प्रभुदयाल. कम्पाउण्डर गोपाल राम शर्मा, नर्स सज्जनी कँवर, नर्स सोनू पारीक, परिचारक सॉवरलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।
चिकित्सालय परिवार ने विधायक बिश्नोई एवम् ट्रस्टी का साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा सहृदय आभार व्यक्त किया।