Trending Now




बीकानेर,तेरापंथ समाज की शासन श्री साध्वी मुलां जी संवत 2005 में दीक्षित 90 वर्षीय विदुषी साध्वी थी शासन श्री साध्वी पान कुमारी द्वितिय के सिंघाड़े में 73 वर्षो से गुरु आज्ञा से साथ में थी । साध्वी मुलां को शासन श्री अलंकरण संवत 2071 में मिला संघ में विद्वान साध्वियों में आप एक थी ये जानकारी मीडिया प्रभारी श्रेयांस बैद ने देते हुए बताया कि धर्म संघ में कच्छ गुजरात की पहली साध्वी होने का गौरव भी प्राप्त था । उनके देवलोकगमन से कल से बाजार बंद हो गए थे व उनको नमन करने दूर दूर से लोगों का निरन्तर आना जारी रहा आज सुबह 9 बजे तेरापंथ भवन से बेंकुठि निकालकर महाप्रयाण यात्रा के साथ महिला मंडल , कन्या मण्डल, युवक परिषद पंक्ति बद्ध रूप से साथ थे दादा बाड़ी में उनको मुखाग्नि दी गयी ।गुजरात, कालू एवं तेरापंथ सभा अध्य्क्ष संतोष भूरा , नरेंद्र नाहटा , जैनेतर समाज से प्रभु दयाल सारस्वत, महिपाल सिंह लखाऊ, मनोज पूरी ,अजय गौड़ , दीनदयाल मुद्गल, सहित ब्रह्मकुमारी जी भी उपस्थित रहे । बुधवार को प्रातः 9. 30 बजे साध्वी पान कुमारी द्वितीय का प्रवचन व स्मृति सभा का आयोजन होगा ।

Author