Trending Now












बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमलसर में शाला का वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पूनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालक चहुंमुखी विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां आवश्यक है। वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी हरियाणवी एकल नृत्य एकल नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा प्रतिभा वान बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया भामाशाहों का सम्मान किया गया,जिसमें श्याम सुन्दर जी, सरपंच श्रीमती प्रियंका सारण, गणपत खां, सेवानिवृत्त अध्यापक श्री पुरखाराम जी सारण, रामचन्द्र जी लेगा ,का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोमलसर ग्राम पंचायत की सरपंच प्रियंका सहारण एवं विशिष्ट अतिथि एसीबीओ सेकंड ओम प्रकाश पूनिया ,रामचंद्र लेघा एवं पुरखाराम सारण थे, विद्यालय के विद्यालय के पूर्व व. शिक्षक लेख राम गोदारा ने बच्चों को प्रेरणादायक जानकारी देते हुए कहा कि नियमित शाला आये तथा गुरुजनों के साथ रहकर के अपना विकास करें।अतिथियों का शाला प्रधानाचार्य नवनीत कुमार वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन ओम राजपुरोहित एवं कैलाश दान ने किया,। सभी शिक्षक गणो ने छात्र हित में हमेशा तत्पर रहने का वादा किया, विद्यालय की शिक्षिका सुषमा यादव की सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारियों को सराहा बबीता पूनिया की सांस्कृतिक तैयारी में भी विशेष भूमिका रही।

Author