Trending Now




बीकानेर,उर्दू वेलफेयर सोसायटी द्वारा एम.एस.काँलेज मे उर्दू विषय प्रराम्भ करने पर उच्च शिक्षा मत्री भवर सिंह भाटी का सर्किट हाऊस बीकानेर मे भव्य स्वागत साफा, माला,साल,व प्रशंसा पत्र भेटकिया गया । सोसायटी के सरंक्षक पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने अपने विचार रखते हुवे कहा ( हर एक ज़बा से मिठी उर्दू ज़बा हमारी/ हम इसके पास बाँ ये पास बाँ हमारी ) शेर से शुरू की उर्दू की पैदाइश हमारे वतन हिन्दुस्तान मे ही हुई है । ये ज़बान हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, अरबी, फारसी, आदि ज़बानों से मिलकर बनी है। उर्दू ज़बान मे तहजीब, अदब व श्रीरी यानी मीठी ज़बान है । हमारी वर्षों पुरानी माँग एम.एस.काँलेज मे उर्दू विषय खोलने की थी इस माँग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी ने पुरा किया है हम इन का घन्यवाद ज्ञयापीत करते है साथ ही साथ मकसूद अहमद ने महाराजा गंगा सिंह विशविघालय केम्पस मे उर्दू विषय खोलने की भी माँग रखी । इस अवसर पर मजीद खोखर मो.जमील अब्बासी ने भी विचार रखे । भवर सिंह भाटी ने कहा राज्य सरकार उच्च शिक्षा पर काफी गम्भीर है बीकानेर जिले मे कोलायत,बझू,लूनकरणसर, नोखा,आदि जगह काँलेज खोले गये है कही नये विषय जरूरत व माँग के आघार पर खोले है। कही अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है । इस अवसर पर पार्षद आजम खान, रमजान कच्चछावा,अनवर अजमेरीवसीम अब्बासी, सतार खा,शहजाद खाँ,अनवर अजमेरी, मीर्जा हेदर बेग,अमजद अब्बासी, महबूब रंगरेज, नासीर तवर,अब्दुल रहमान लोदरा,इरफान जोईया, मो.असलम,मो.सदीक इस्माईल खिलजी, व सेकडो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुवे ।

Author