Trending Now












बीकानेर, केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजकीय डूंगर कॉलेज में आयोजित पांच दिवसीय अमृत यात्रा मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ आने वाले विद्यार्थियों को एंटी लारवा गतिविधियों की जानकारी दी जिससे मच्छरों व डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण में आमजन का सहयोग मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिदिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुखबिर योजना, निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना आदि की जानकारी सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। गंबूशिया मछली तथा लारवा प्रदर्शित कर आमजन को मच्छरों से बचने के उपाय बताए गए। इसी के साथ आमजन की हिमोग्लोबिन, शुगर व रक्तचाप जैसी जाँचें भी स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर निशुल्क हुई। डॉ वर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान ही राजकीय डूंगर कॉलेज के परिसर को लारवा मुक्त-मच्छर मुक्त करने के प्रयास भी किए गए जिसमें विभिन्न विद्यार्थी समूहों को ले जाकर खुले पड़े पानी के बर्तनों, परिंडों, ड्रम आदि को खाली किया गया। कहीं भी ठहरा हुआ पानी मिले तो उसे साफ किया गया। प्रत्येक परिसर को चेक कर उसे लार्वा मुक्त करने की मुहिम छेड़ी गई। प्रदर्शनी में डॉ राजेंद्र विश्नोई, नर्सिंग अधिकारी जावेद अली समेजा, दाऊ लाल ओझा, पुष्पा रेंगर, शोभा रानी व तन्मया पुरोहित ने सेवाएं दी।

Author