Trending Now












बीकानेर.प्रदेश के थानों में दर्ज मुकदमों का निस्तारण करने में कोटा ग्रामीण (रूरल) का रेकार्ड अव्वल है। वहीं जयपुर रूरल इस मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है। कोटा रूरल की पेंडेंसी चार प्रतिशत है, जो पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्धारित पेंडेंसी प्रतिशत से एक प्रतिशत कम है और सभी जिलों से श्रेष्ठ भी है। वहीं जयपुर पूर्व, पश्चिम एवं ग्रामीण सहित 15 जिलों का पेंडेंसी प्रतिशत 20 से अधिक है।

उदयपुर का काम अच्छा

प्रदेश मुख्यालय की ओर से जारी किए गए पेंडिंग प्रतिशत को लेकर परफोर्मेन्स के मुताबिक उदयपुर रेंज का काम अच्छा रहा है। उदयपुर रेंज में प्रतिशत 10 है, जबकि सबसे खराब परफोर्मेन्स जयपुर की 21 प्रतिशत है। कोटा का प्रतिशत 11, बीकानेर 14, जोधपुर 16, भरतपुर 17, अजमेर 19 प्रतिशत है। जीआरपी का पेंडिंग प्रतिशत 12 है। बीकानेर रेंज का चूरू आठ प्रतिशत के साथ बेहतर स्थिति में है। दूसरे नंबर पर श्रीगंगानगर नौ प्रतिशत और हनुमानगढ़ का 16 प्रतिशत है।

प्रदेश के जिन थानों में 17 प्रतिशत से अधिक पेंडेंसी प्रतिशत है, उन्हें पुलिस मुख्यालय की ओर से फटकार लगाई गई है। पेंडेंसी कम करने चक्कर में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।

खराब परफॉर्मेंस

पेंडिंग मुकदमों के निस्तारण में ओवरऑल बीकानेर रेंज का काम बेहतर है। रेंज का प्रतिशत 14 है। रेंज के चूरू जिले में श्रेष्ठ काम हुआ है, लेकिन बीकानेर जिले में पेंडेंसी 23 प्रतिशत है, जो खराब है। रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त हिदायत देकर पेंडेंसी को कम करने के निर्देश दिए गए हैं।

ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज

जिला प्रतिशत

कोटा रुरल 4

झुंझुनूं 4

बांसवाड़ा 5

बारां 5

प्रतापगढ़ 6

धोलपुर 6

बूंदी 6

चूरू 8

राजसमंद 8

सिरोही 9

डूंगरपुर 9

नागौर 9

जोधपुर 9

सिटी वेस्ट

श्रीगंगानगर 9

झालावाड़ 10

बाड़मेर 10

दौसा 11

चितौड़गढ़ 12

उदयपुर 14

भरतपुर 1

जोधपुर 14

सिटी ईस्ट

जिला प्रतिशत

पाली 16

हनुमानगढ़ 16

सीकर 17

जैसलमेर 17

जयपुर वेस्ट 20

भीलवाड़ा 21

अजमेर 21

करौली 22

अलवर 22

जालौर 23

बीकानेर 23

जयपुर 23

सिटी साउथ

टोंक 25

जोधपुर 25

रुरल

भिवाड़ी 25

कोटा सिटी 26

सवाई माधो. 28

जयपुर 32

सिटी ईस्ट

जयपुर रुरल 39

Author