Trending Now




बीकानेर,नोखा प्रधान प्रतिनिधि,और रोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ने विद्यालय के लिए की बड़ी घोषणाएं ।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रह्लाद की ढाणी रोड़ा में वार्षिक उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रभाकर दीक्षित ने कहा की सरकारी विद्यालयों में उच्च प्रशिक्षित शिक्षक होते हैं जिनका लाभ समाज को मिलना चाहिए जिसके लिए अभिभावकों को जागरूक होकर अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलवाना चाहिए । विशिष्ट अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह राठौर ने कहा विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में ग्राम पंचायत रोड़ा हमेशा तत्पर है । उन्होंने विद्यालय परिसर में ब्लॉक लगवाने की घोषणा की। नोखा प्रधान प्रतिनिधि राम रतन तर्ड ने कहा की बालकों को नैतिक संस्कार विद्यालय से ही प्राप्त होते हैं । गुरुजनों को संबोधित करते हुए रामरतन तर्ड ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने प्रार्थना सभा स्थल पर टीन शेड बनवाए जाने की घोषणा की जिसका ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । प्रधानाध्यापक भागीरथ राय चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह विद्यालय का प्रथम वार्षिक उत्सव है और इसमें ग्रामीणों की उपस्थिति निश्चित रूप से सराहनीय है उसमें भी महिलाओं की बड़ी उपस्थिति शिक्षा के प्रति जागरूकता दर्शाता हैं उन्होंने ग्रामीण से आग्रह किया की विद्यालय विकास में हर संभव सहयोग प्रदान करें । विद्यालय को शानदार सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह फूलाराम विश्नोई और रामेश्वर लाल देहडू को भामाशाह सम्मान पत्र, शॉल एवं साहित्य भेंट करके सम्मानित किया गया ।उनके सम्मान पत्रों का वाचन प्रहलाद राम सीगड़ और माया सिहाग ने किया । विद्यालय को सहयोग करने वाले भामाशाह भागचंद विश्नोई और माया सिहाग को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । नदीम अहमद नदीम ने बताया के विद्यालय के पूर्व छात्रों का संगठन पूर्व छात्र परिषद के नाम से गठित किया गया और इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों सचिन ,कैलाश भादू ,रामनिवास विश्नोई ,जगदीश देहडू को प्रशंसा पत्र भेंट किए गए । ठाकुर भोम सिंह ,भंवर लाल भादू रामप्रताप पटवारी, ,हेमलता गोदारा, करणी सिंह राठौड़, शिवरतन भादू, चंपालाल मेघवाल, श्रवण भादू, शंकर लाल भादू ,मनीराम राम भादू ,राजेंद्र बिश्नोई , राजाराम भादू,
रामनारायण भादू, सुखराम भादू, आसुराम मेघवाल, रामेश्वर लाल मेघवाल, भागचंद ,परमाराम भादू,, सोहन लाल भादू की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संचालन नदीम अहमद नदीम और हेमलता गोदारा ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ ।

Author