बीकानेर-आज मंगलवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण ओल्ड पेंशन स्कीम व अन्य पाँच सूत्री मांगे जिसमे अधिमानता के आधार पर लगे हुवे कर्मचारियो को कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदोन्नति,इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर लागू करवाने, हेल्पर पद पर लगे कर्मचारियों के पदनाम संसोधन हेतु, व सभी कर्मचारियों के समय समय पर पदोन्नति नियम लागू करवाने की मांगों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुवे।
राजस्थान इंटक के प्रदेश जनरल सेकेट्री रमेश व्यास ने बताया कि ये आंदोलन संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर किया जा रहा है,ये आंदोलन दिनांक 18-01-2023 को सुबह 11:00am बजे विधानसभा स्तिथ विधुत भवन में किया जाएगा।
बीकानेर से इस आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रांतीय विधुत मण्डल मजदूर फेडरेशन के कोषाध्यक्ष शिव नारायण पुरोहित, बीकानेर इंटक यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक पुरोहित, बीकानेर यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष महेंद्र देवड़ा, मनीष स्वामी,अब्दुल क़दीर गौरी, नत्थू सिंह, कमलजीत यादव, रमेश खत्री, अजय यादव,जुगनू नायक, तरुण कुमार तँवर, मुश्ताक, दिवाकर पारीक, ताहिर खान, मनीष मारू, व गणमान्य अधिकारी व कर्मचारीगण भारी संख्या में रवाना हुवे।