Trending Now












बीकानेर,भाजपा में वापसी की कोशिशों में जुटे नेताओं के लिए अच्छी खबर हैं। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।उसी के तहत राजस्थान में बीजेपी के चार नेताओं की वापसी होना तय हैं। जल्द ही पार्टी के स्तर पर भी इसकी घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी सूत्रों की माने तो यह घोषणा इसी महीने में हो जाएगी। इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी भी भाजपा ने गठित कर रखी हैं।इन नेताओं का नाम फाइनल

जिन नेताओं की पार्टी में वापसी होनी हैं उनमें फिलहाल पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक धन सिंह रावत , पूर्व जिला प्रमुख बिन्दु चौधरी और पूर्व विधायक विजय बंसल शामिल हैं। आपको बता दे कि सुभाष महरिया ने साल 2014 में बागी होकर चुनाव लड़ा था, लेकिन मोदी लहर में वे चुनाव हार गए। बाद में वे 2016 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पूर्व विधायक विजय बंसल को निगम चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया था।

इनकी भी होनी है घर वापसी

इनके अलावा पूर्व आबकारी मंत्री देवी सिंह भाटी , पूर्व नगरीय विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल पूर्व परिवहन मंत्री रोहिताश्व शर्मा की वापसी होने की भी पिछले दिनों चर्चा थी, लेकिन इनकी वापसी फिलहाल टाल दी गई है।अक्टूबर में बनी थी कमेटी

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीकानेर संभाग में अक्टूबर में रैली और यात्रा निकाली थी। तब पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के फिर से पार्टी ज्वाइन की मंशा जाहिर की थी। तब पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक वासुदेव देवनानी की एक कमेटी इस संबंध में गठित की थी, जो पार्टी में वापसी चाहने वाले नेताओं के बारे में विचार करके अपनी सिफारिशें पार्टी नेतृत्व को दें।

Author