बीकानेर,कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया ने 101 गायों को गोद लिया और ब्रह्मलीन गौसेवी संत पद्मराम कुलरिया की स्मृति में गड़ियाला फांटा स्थित नंदनवन गौशाला में 11 लाख रुपये की राशि भेंट की।नंदनवन गौशाला सेवा समिति द्वारा आयोजित नौ कटोरी शतचंडी महायज्ञ में हरप्यारी देवी कुलरिया, धर्मचंद कुलरिया, मीरादेवी कुलरिया, लक्ष्मी मिस्त्री, सरला मिस्त्री ने भाग लिया। गौशाला के 12वें स्थापना दिवस पर भामाशाह सम्मान समारोह के साथ ही इस महायज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मचंद कुलरिया थे। संत पद्मराम कुलरिया परिवार ने 101 गायों को गोद लिया और गौशाला में गौ सेवा के लिए 11 लाख रुपए प्रदान किए। इस मौके पर सुखदेव महाराज ने कहा कि गौ सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले संत पद्माराम जी कुलरिया पर हमें गर्व है। संतश्री की प्रेरणा से उनके पुत्र कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं। इस मौके पर रामदेव अग्रवाल, बच्चन सिंह बिदावत, युद्धवीर सिंह भाटी, मोहनदान चरण, पप्पुरम सैन आदि मौजूद रहे। इससे पहले नंदनवन गौसेवा सेवा समिति की ओर से अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।