Trending Now












बीकानेर नागपुर के माफसू वेटरनरी विश्वविद्यालय के वेटरनरी महाविद्यालय में इंडियन सोसाइटी फॉर वेटरनरी सर्जरी का 45वां राष्ट्रीय वैज्ञानिक अधिवेशन हाल ही में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के वेटरनरी सर्जरी विभाग के कुल 25 फैकल्टी एवं शोध विद्यार्थी सबसे बड़े दल के रूप में शामिल होकर अधिवेशन के विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में अपने शोध कार्यों कि प्रस्तुति दी। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. प्रवीण बिश्नोई को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस सोसाइटी के फैलो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अधिवेशन के आर्थोपेडिक, बड़े पशुओं एवं नैत्र सर्जरी के वैज्ञानिक सत्रों में सर्जरी विभाग के फैकल्टी एवं विद्यार्थियो को कुल 3 स्वर्ण एवं 1 प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त हुए। इनमें डॉ. सुरेश झीरवाल, डॉ. साकार पालेचा, डॉ. अनिल कुमार बिश्नोई, डॉ. महेन्द्र तँवर एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. सैलजा, डॉ रूचि पटवा द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र शामिल हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों ने आर्थोपेडिक सर्जरी, सी.टी. स्कैन, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, नेत्र सर्जरी, दांतों कि रूट कैनाल सर्जरी, अश्वों की सर्जरी में भी शोध पत्र प्रस्तुत किए।

Author