बीकानेर,सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए रविवार को प्रदेश के 339 केंद्रों पर राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई।राज्य भर में पंजीकृत 95565 छात्रों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा हुई। परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति का आंकड़ा 82.18 प्रतिशत रहा। जो पिछले साल की परीक्षा से 15.74% अधिक है।
सभी जिलों में उपस्थिति का आंकड़ा 70% से अधिक रहा है। चूरू जिले से सबसे ज्यादा 88.59 प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए। बीकानेर में छात्र उपस्थिति का आंकड़ा 83.13% दर्ज किया गया है। परीक्षा के लिए राज्य भर से 95565 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 78538 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 17027 छात्र अनुपस्थित रहे। एससीईआरटी उदयपुर की परीक्षा प्रभारी कपिला कंठालिया ने बताया कि प्रदेश के 5471 मेधावी छात्रों को 9वीं से 12वीं तक कुल 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.
छात्रवृत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया: NMMS परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसी तरह 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में नवीनीकरण कराना होगा। पंजीयन एवं नवीनीकरण के उपरान्त छात्रवृत्ति की राशि संस्था प्रधान एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरान्त सीधे छात्र के खाते में जमा करायी जायेगी।
बीकानेर के 3686 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए बीकानेर जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले 4434 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. परीक्षा में 3686 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जबकि 748 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। परीक्षा की उत्तर कुंजी इसी सप्ताह जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को आपत्ति के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा। परीक्षा का अंतिम परिणाम फरवरी में घोषित किया जाएगा।