
बीकानेर,शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई है। जिसके शव को असहाय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने एम्बूलेंस से पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी मिली है कि कैमल फार्म फाटक के पास एक जना ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कोलायत के कोटड़ी का चोरूलाल बताया रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर खिदमतगार खादिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी जाकिर,शोएब भाई,कयूम भाई,अख्तर,मो रमजान,राजकुमार खडग़ावत,ताहिर हुसैन,अब्दुल सत्तार,रमजान,इरफान व भगवती मौके पर पहुंचे और पुलिस को इतला दी। जिसके शव को कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी रखवाया है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि यह आत्महत्या है या सामान्य मौत।