Trending Now












बीकानेर,भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से सोने के आभूषणों पर मनमाने ढंग से लागू अनिवार्य हॉलमार्किंग यूनिक आइडी के विरोध में सोमवार को राष्ट्रव्यापी आव्हान पर बीकानेर के स्वर्ण कारोबारियों ने सांकेतिक हड़ताल के तहत अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखे । बीकानेर सर्राफा समिति की आव्हान पर जिलेभर के ज्वैलरों ने अपनी दुकाने प्रतिष्ठान बंद रखकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया । ज्वैलरी प्रतिष्ठानों और दुकानों के बंद रहने से जिले में करोड़ो का स्वर्ण कारोबार पूरी तरह ठप्प रहा। जानकारी में रहे कि केंद्र सरकार द्वारा आभूषण पर हॉल मार्किंग यूनिक आईडी का आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत हर आभूषण का एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाना था। लेकिन सरकार के इस फैसले का स्वर्ण कारोबारी मुखरित रूप से विरोध कर रहे है। बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष सुनिल सोनी बच्चू ने कहा कि सरकार की ओर से होलमाॢकग की अनिवार्यता का हम स्वागत करते है,लेकिन यूनिक आईडी प्रक्रिया हमे स्वीकार नहीं है। यह प्रक्रिया ना सिर्फ जटिल है बल्कि इससे ज्वैलरों को कई तरह की नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा,इसका सीधा असर स्वर्ण कारोबार पड़ रहा है। वहीं समिति के सचिव कैलाश सोनी ने बताया कि कोरोना आपदा के कारण बीते दो सालों से घौर मंदी की मार झेल रहे स्वर्ण आभूषण कारोबार पर यूनिक आईडी की अनिवार्यता कुठाराघात है। इससे पूरा कारोबार ठप होने की संभावना बढ़ जाएगी। ऐसे में अगर सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेगी तो सरकार के इस फैसले के खिलाफ स्वर्ण कारोबारी राष्ट्रव्यापी स्तर पर आंदोलन करने के लिये मजबूर होगें। एचयूआईडी के मुद्दे पर मंथन के लिये सोमवार को कारोबार बंद के दौरान बीकानेर सर्राफा समिति की एक मिटिंग भी आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष सुनिल सोनी बच्चू और सचिव कैलाश सोनी की मौजूदगी में हुई इस मिटिंग में श्याम सेहरी,महावीर सोनी,महेश सोनी,मूलचंद सोनी,संजय सोनी,रवि सोनी समेत अनेक प्रबुद्ध ज्वैलरों ने आगामी रणनीति पर मंथन किया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को राजकीय शोक की वजह से जिला कलक्टर को ज्ञापन नहीं दे पाये,अब मंगलवार को समिति के प्रतिनिधि मंडल की ओर से कलक्टर के मार्फत पीएम नरेन्द्र मोदी को भेजी जायेगी

Author