Trending Now




बीकानेर.जिले में साइबर थाना खोल दिया गया है। थाना अभय कमांड एंड कंट्रोल रूम की सीआइयू यूनिट में शुरू किया गया है। थाने का प्रभारी डीवाइएसपी दीपचंद सारण को बनाया गया है। इस संदर्भ में शुक्रवार को कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुड़ानिया ने आदेश जारी कर दिए हैं। साइबर थाने का नया भवन नहीं बनने तक वैकल्पिक रूप से सीआइयू यूनिट के भवन में चलेगा। फर्नीचर व अन्य सामग्री की व्यवस्था पुलिस लाइन से की गई है।

जयपुर में दे रहे ट्रेनिंग

थाने की शुरुआत करने से पहले ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले चरण में पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र प्रजापत व साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र सोनी जयपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन अधिकारियों को जयपुर व दिल्ली सहित कई जगहों पर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुम कायल, उप निरीक्षक विशु वर्मा एवं कांस्टेबल राजेश ट्रेनिंग लेने जाएंगे।

थाने में यह होगा स्टाफ
साइबर थाने में उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एक-एक, उपनिरीक्षक तीन, हेडकांस्टेबल दो, कांस्टेबल पांच, वाहन चालक, प्रोग्रामर-डाटा एनालिस्ट, सूचना सहायक का एक-एक पद स्वीकृत है।

डीवाइएसपी दीपचंद के निर्देशन में साइबर थाने का काम होगा। अधिकारी-कर्मचारी ट्रेनिंग ले रहे हैं। पखवाड़ेभर में साइबर थाना पूर्ण रूप से काम करेगा।-अमित कुमार बुड़ानिया, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक

Author