Trending Now












बीकानेर, के. के. वाघ खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय नासिक के साठ विद्यार्थियों के दल ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय के प्रभारी इंजीनियर जे के गौड ने छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, अनुसंधान और कृषि प्रसार गतिविधियों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने संग्रहालय में प्रदर्शित बूंद बूंद सिंचाई, फसल रक्षक पट्टी, पवन टरबाइन, सोलर इंसेक्ट ट्रैपर, सोलर कैबिनेट ड्रॉपर, बायोगैस संयंत्र आदि मॉडल का अवलोकन कर इनकी कार्यप्रणाली के बारे में जाना है।

Author