Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने बताया कि अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का तेरहवा राष्ट्रीय सम्मेलन केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में 6 से 9 जनवरी 2023 एडवा जिंदाबाद, इंकलाब-जिंदाबाद, जनवादी महिला समिति जिंदाबाद के नारों के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 816 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य ने झंडा फहराकर सम्मेलन की शुरुआत की। उद्घाटन सत्र की शुरुआत स्वागत समिति की अध्यक्ष पीके श्रीमती के स्वागत भाषण से हुई। सम्मेलन मुख्य अतिथि विख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. मल्लिका साराभाई के उद्घाटन भाषण दिया। उद्घाटन सत्र में क्यूबा से यूथ आइकन चे ग्वेरा की बेटी ऐलाइडा चे ग्वेरा ने विशिष्ट अतिथि के तौर संबोधित किया। प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पत्रकार तीस्ता सीतलवाड़ ने भी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। सम्मेलन में राजस्थान से 09 प्रतिनिधियों – प्रदेश महासचिव डॉक्टर सीमा जैन, चंद्रकला वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कमला मेघवाल, सरबजीत कौर, कविता शर्मा, रईसा(अलवर), फरजाना, प्रमिला विश्नोई, रजनी शर्मा ने सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में कई प्रस्ताव पास किए गए जिनमें नशीले पदार्थों सहित ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए संघर्ष, वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष, साम्राज्यवाद और कट्टरवाद के खिलाफ महिलाओं के संघर्षों के साथ एकजुटता, बुद्धिजीवियों कार्यकर्ताओं और पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ संघर्ष, माइक्रो फाइनेंस को नियंत्रण मुक्त करने के विरोध और महिलाओं के लिए कम ब्याज पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष, मनरेगा के विस्तार एवं शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू करने के लिए संघर्ष, गुजरात दंगों के पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए संघर्ष आदि प्रमुख हैं। अंतिम दिन नई केंद्रीय कार्यकारिणी समिति एवं राष्ट्रीय महासचिव तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इस चुनाव में साथी मरियम धवले को एक बार फिर से राष्ट्रीय महासचिव और पीके श्रीमती को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। राजस्थान से केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में संगठन की प्रदेश महासचिव डॉक्टर सीमा जैन बीकानेर से एवं प्रदेश अध्यक्ष कमला मेघवाल हनुमानगढ़ को शामिल किया गया। हम होंगे कामयाब के नारे के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

Author