Trending Now




बीकानेर,वेतन विसंगति के संबंध में हुये समझौते 2017 की पालना नहीं होने के कारण अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले जेल कार्मिकों द्वारा पुरे प्रदेश में अन्न त्याग (मैस का बहिष्कार) करने का निर्णय लिया है। जेल कार्मिकों के साथ प्रदेश स्तर का महासंघ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) द्वारा समर्थन किया गया है। इसी कड़ी में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) जिला शाखा बीकानेर द्वारा इनकी समस्त मांगों का समर्थन करता है। श्रीमान से सादर निवेदन है कि जिले में स्थित बीकानेर एवं नोखा कारागृह के कार्मिक अनशन में रहकर ड्यूटी करते हुये विभाग के उच्च अधिकारियों का सम्मान एवं विभाग के प्रति निष्ठावान रहकर अपनी आवश्यक एवं उचित मांगों के लिये दिनांक 13.01.2023 से अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले अनिश्चित काल के लिये अन्न त्याग (भैंस बहिष्कार) कर कर्तव्य निष्पादन करेगें। सूचना श्रीमान को सादर प्रेषित है।

राज्य के जेल कर्मियों की मुख्य मांगे निम्न प्रकार है:-

01. कारागृहो पर तैनात जेल प्रहरी (कार्मिको) को कारागृहों पर तैनात आर.ए.सी. कार्मिको के समकक्ष वेतनमान पे-लेवल-5, भत्ते व हार्ड ड्यूटी एलाउस भत्ते अन्य मिलने वाली समस्त सुविधाओ को समान किया जावे।

02. वेतन विसंगति वर्ष 1998 से कर्मचारियों को नोशनल लाभ दिये जाने के वित्त विभाग से आदेश जारी करावें

03. भविष्य मे राज्य सरकार के द्वारा आर.ए.सी. को दिये जाने वाले वेतन एवं भत्ते के अनुरूप कारागार विभाग के कार्मिको के भी स्वत् ही लागू होने के वित्त विभाग से आदेश जारी करावे

04. प्रहरी का वर्तमान पद का पे-लेवल-03 से पे-पेवल 5 किया जावें । 05. वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक-04 जुन 2019 को समाप्त कर आर.ए.सी. के अनुरुप कार्मिको का पे-लेवल समान किया जावें ।

अतः आपसे अनुरोध है कि महासंघ (एकीकृत) को जेल कार्मिको द्वारा अवगत कराया गया है कि जब तक उपरोक्त मांगो के आदेश जारी नही किये जाते है तब तक ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अन्न त्याग कर विरोध यथावत जारी रहेगा ।

Author