बीकानेर, एक भी मातृ मृत्यु के संदर्भ में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित आशा सहयोगिनी से लेकर चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी, अतः मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमित समीक्षा की जाए। उक्त निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा गत माह रामपुरा बस्ती डिस्पेंसरी क्षेत्र निवासी प्रसूता की प्रसव के दौरान पीपीएच से हुई मृत्यु की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने 8 से कम हिमोग्लोबिन वाली प्रत्येक गर्भवती की चिकित्सा अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा शत प्रतिशत भर्ती मरीजों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने पर बधाई दी तथा इसे एक बड़ी और शुभ शुरुआत बताया। उन्होंने 850 रुपए भुगतान श्रेणी में अधिकाधिक परिवारों को जोड़ने के संदर्भ में बीकानेर शहरी क्षेत्र में हुई कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और इस कार्य हेतु आशा, आंगनवाड़ी वर्कर से लेकर चिकित्सा अधिकारी तक की मॉनिटरिंग नोडल अधिकारियों द्वारा करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 4 लाख 12 हजार परिवार योजना से जुड़े हैं जबकि लगभग 2.4 लाख परिवार अभी जुड़ना बाकी है। शहरी क्षेत्र में 1.77 लाख परिवार लक्ष्य के विरुद्ध 1.11 लाख परिवार योजना से जुड़ चुके हैं। जिला कलेक्टर ने दो बच्चों पर नसबंदी बढ़ाने, एनीमिया मुक्त राजस्थान की उपलब्धि का नियमित इंद्राज करने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में चयनित बच्चों की तहसील स्तर पर ही विशेषज्ञ जांच करवाने, नई आशा भर्ती को जल्द शुरू करने तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में रुचि ना लेने वाली आशा सहयोगिनियों को हटाने संबंधी निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार द्वारा समस्त प्रमुख कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, निशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, पीबीएम से डॉ गौरी शंकर जोशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी, एक्सईएन एनएचएम जेपी अरोड़ा, डीपीएम सुशील कुमार समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे जबकि शेष चिकित्सा अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक से जुड़े।
*लगातार 10 वें माह मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिला पहले स्थान पर*
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में लगातार दसवें माह राज्य स्तर पर पहले स्थान पर रहने पर जिला कलेक्टर द्वारा योजना प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता व सभी चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी गई। गत माह जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचू, सीएचसी राजासर भाटियान व रीडी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।