बीकानेर,68 वी जिला स्तरीय स्वर्गीय शंकरलाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुई I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के एल कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि खेल भावना से प्रेरित हो कर बच्चे अपने आने वाले कल को खूबसूरत बना सकते हैं I विशेष अतिथि एडवोकेट शंकर लाल हर्ष ने बीकानेर में टेबल टेनिस की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में बच्चे लाभान्वित हो रहे है I एनफोर्समेंट ऑफिसर भंवर सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की I
प्रतियोगिता के फ़ाइनल परिणामों में पुरुष एकल विजेता प्रियांश सिंह भाटी एवं उपविजेता ऋषि सोडा रहे वहीँ महिला एकल विजेता प्रानशी मिश्रा तथा उपविजेता सुहानी बांठिया रही I अंडर-19 बालक वर्ग विजेता प्रियांश सिंह भाटी उपविजेता अरमान बांठिया रहे वहीँ 17 वर्ष बालक वर्ग में विजेता प्रियांश सिंह भाटी एवं उपविजेता अरमान बांठिया रहे I अंडर 15 बालिका वर्ग में विजेता अंजली सिंह एवं उप विजेता रिद्धिमा यादव रहे जबकि अंडर 15 वर्ष बालक वर्ग में विजेता प्रांशु स्वामी व उपविजेता उदयवीर सिंह रहे I 13वर्ष बालिका वर्ग में विजेता आतिया एवं उपविजेता कृष्णा जोशी रही जबकि 13 वर्ष बालक वर्ग में विजेता चन्द्रादित्य राठौड़ एवं उपविजेता वेदांत बंसल रहे I 11 वर्ष बालिका वर्ग में विजेता कृष्णा जोशी एवं उपविजेता प्रांजल पवार तथा11 वर्ष बालक वर्ग में विजेता वेदांत बंसल एवं उपविजेता उदयवीर सिंह रहे।
अतिथियों को सीएम चौधरी,सुनील कटारिया ,भवानी सिंह, अविनाश सिंह ओंकार हर्ष,दुष्यंत सिंह, पंकज कुमार, डॉ सुशीला गहलोत, अरविंद बांठिया, डॉ राजेंद्र सिंह एवं संघ के पदाधिकारियों ने माला पहना कर स्वागत किया।
सचिव भंवर सिंह कांधल ने सभी अतिथियों का माला पहना कर व मोमेंटो देकर स्वागत किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कटारिया ने जिला संघ की साल भर की गतिविधियां के बारे में बताया।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह राठौड़, बी डी मल,भंवर सिंह राठौड़, एडवोकेट शंकर लाल हर्ष को मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन भवानी सिंह ने किया एवं आयोजन सचिव अविनाश सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया I