बीकानेर. प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड) द्वितीय वर्ष परीक्षा 2022 में सम्मिलित नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में कुल 20219 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 18174 परीक्षार्थी उत्तीर्ण 1686 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं. परीक्षा परिणाम 89.88 प्रतिशत रहा है. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बुधवार को परीक्षा परिणाम जारी किया.
इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 10 नवंबर से 19 नवंबर तक हुआ था. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा नीरू भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को शिक्षा निदेशक ने परीक्षा परिणाम जारी किया है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के भीतर ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस दौरान पंजीयक कार्यालय के गणेश बोहरा,अनिल व्यास भी मौजूद रहे. परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे. पूरक परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
10 नंवबर से शुरू हुई थी परीक्षा: पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं 10 नवंबर से शुरू हुई थीं. 12-13 नवंबर को होने वाली वनरक्षक परीक्षा के कारण परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव हुआ था. बता दें कि डीएलएड 2 वर्षीय फुलटाइम डिप्लोमा कोर्स है. लेवल वन 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष डिग्री प्राप्त की है, वे आवेदन करने के पात्र हैं. बता दें कि प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा के लिए प्री परीक्षा पिछले वर्ष नवंबर में आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 5 लाख 33 हजार 988 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.