Trending Now












चूरू/सुजानगढ । चरला गांव के पास बनी ढाणी में रविवार सुबह कुंड में गिरने से ढाई वर्षीय बेटी व 25 वर्षीय मां की मौत हो गई। बेटी का पैर फिसलने से वह कुंड में गिरी तो उसे बचाने के लिए मां भी कुंड में कूद गई। इससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है। सदर थानाधिकारी किशनसिंह ने बताया कि मृतका के पति भगवानाराम मेघवाल ने बताया कि शनिवार रात वह पत्नी सरिता मेघवाल छत पर सो रहे थे।
मां-बहन व बेटी नीचे सो रही थी। रात करीब ढाई बजे बारिश शुरू होने पर सभी नीचे आ गए। सुबह करीब पांच बजे मां व पत्नी उठे। तब वह भी उठ गया था। सुबह पत्नी ढाणी के सामने बने कुंड में पानी लाने के लिए गई। साथ में ढाई साल की बेटी प्रीति भी चली गई।
बेटी भागकर कुंड पर चढ़ गई और कुंड का गेट खोल लिया। अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह कुंड में गिर गई। पत्नी सरिता ने हड़बड़ाहट में दौडक़र उसे बचाने का प्रयास किया। देखते ही देखते वह भी उसे बचाने के लिए कुंड में कूद गई। हादसा होने पर शोर-शराबा किया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए।
पहले बेटी को निकाला, पानी कम होने पर मां को निकाला
हादसे के बाद ग्रामीणों ने पंपों के जरिए कुंड से पानी निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सरपंच प्रतिनिधि मनसुख गोदारा ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से पहले बेटी को बाहर निकाला। बाद में पानी कम होने के बाद मां का शव निकाला जा सका।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य विक्रमसिंह, तहसीलदार गोविंदराम बगडिय़ा भी पहुंचे। बाद में राजकीय बगडिय़ा अस्पताल सुजानगढ़ में दोनों के शव लेकर पहुंचे। यहां डॉ. रविन्द्र कड़ेल व डॉ. बंशीधर बलाई ने मेडिकल टीम के साथ पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
2015 में हुई थी शादी, साढ़े 4 साल की एक और बेटी है
मृतका सरिता के पिता भंवरलाल ने बताया कि बेटी रक्षाबंधन पर पीहर जाने के लिए रात को हाथ-पैरों में मेहंदी लगाकर सोई थी। सुबह ये घटना हो गई। डीडवाना तहसील के गांव केराप की बेटी सरिता की शादी जून 2015 में हुई थी। भगवानाराम महाराष्ट्र में काम करता है। सरिता के एक और बेटी है जो साढ़े चार साल की है।

Author