Trending Now












बीकानेर,आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के द्वारा एक मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया इस मॉक पार्लियामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा उपस्थित थे मॉक पार्लियामेंट में विद्यार्थियों द्वारा सत्ताधारी दल के और विपक्षी दल के विभिन्न सदस्यों की भूमिका निभाई गई और सत्ताधारी दल के मंत्रियों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे गए इस अवसर पर मॉक पार्लियामेंट में समान नागरिक संहिता संबंधी बिल प्रस्तुत किया गया।

बिल पर दोनों पक्षों की तरफ से सवाल और जवाब किए गए और बिल ध्वनिमत से पारित कर दिया गया इस तरह के कार्यक्रम आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में निरंतर आयोजित किए जाते हैं कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विधि निर्माण संबंधी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है इस अवसर पर मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी संसद की कार्यप्रणाली के संबंध में विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों द्वारा किए गए इस प्र भूरी भूरी सराहना की इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो डॉक्टर जी एस करा फैकल्टी ऑफ लॉ एंड आर्टस के अधीन डॉ अनिल कौशिक स्कूल ऑफ लॉ के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर अशोक प्रेम विश्वविद्यालय के कुलसचिव दीपाली गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विद्यार्थियों को समान नागरिक संहिता संबंधी कानून के इतिहास के बारे में जानक साथ ही इस दिशा में डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा कि प्रयासों को भी रेखांकित किया उन्होंने विद्यार्थियों को सम नागरिक संहिता के संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के संस्थानों को उद्धृत करते हुए उन्होंने संसद में होने वाले वाक्य की भी रोचकता पूर्वक जानकारी दी ।

Author