Trending Now




बीकानेर न्यूज डेस्क, गैंगस्टर राजू ठेहट की 3 दिसंबर को उसके घर के गेट पर 52 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद शेखावाटी ही नहीं प्रदेश में भी गैंगवार का खतरा मंडरा रहा है.इसका एक नमूना तीन दिन पहले अलवर के बहरोड़ में देखने को मिला था, जब गैंगस्टर लादेन पर हमला हुआ था.

इसी डर से कई गैंगस्टर अपनी सुरक्षा पुख्ता करने के लिए अपनी गाड़ियों को बुलेट प्रूफ करवा रहे हैं.

सूत्रों की माने तो राजू ठेहट से जुड़े रहे मनोज ओला ने भी कुछ दिन पहले अपनी गाड़ी को बुलेट प्रूफ करवा लिया है. पिपराली बाईपास पर मनोज को मारने के लिए फायरिंग की गई थी। इसके अलावा कई बदमाश हरियाणा और दिल्ली जाकर फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो बुलेट प्रूफ जैसी कारें मंगवाने में 18-20 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं।

राजू ठेहट ने अपनी दोनों फॉर्च्यूनर को बुलेटप्रूफ भी करवाया था, लेकिन मौत को टाल नहीं सके। इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कई सवालों के जवाब अभी भी पहेली थे। इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए भास्कर टीम ठेहट के घर पहुंची। साथ ही शेखावाटी में बुलेट प्रूफ वाहनों के बढ़ते चलन की पड़ताल की।

Author